संदेश

2010 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नमकीन कॉफी पी है???

ये कहानी कॉलेज में पढ़ी थी...दिल को छू जाने वाली कहानी है...उम्मीद है आपको भी पसंद आएगी उन दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी.वो बेहद ख़ूबसूरत थी, कई लोग उससे दोस्ती करने को बेक़रार थे. जबकि उस लड़के पर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा था. वो बेहद सामान्य था. पार्टी ख़त्म होते-होते उसने हिम्मत जुटाई और उस लड़की को साथ कॉफी पीने का न्योता दिया. लड़की हैरान थी लेकिन उसने सभ्यता दिखाते हुए न्योता स्वीकार कर लिया. थोड़ी देर बाद दोनों एक शानदार कॉफी हाउस के एक कोने में बैठे थे. लड़का बेहद नर्वस था, कुछ भी नहीं कह पा रहा था. लड़की झिझक रही थी और उसकी इस चुप्पी से परेशान थी. मन ही मन में सोच रही थी कि अब इससे कहूं कि मुझे प्लीज़ घर जाने दो. अचानक...लड़के ने वेटर से कहा क्या आप मुझे थोड़ा सा नमक देंगे? सब लोग उसे ही देखने लगे...शर्म के मारे लड़के का चेहरा लाल हो गया...लेकिन उसने वेटर से नमक लिया और अपनी कॉफी में डाल लिया...लड़का कॉफी की चुस्कियां ले रहा था. आखिर लड़की ने पूछ लिया तुम नमकीन कॉफी क्यों पीते हो...लड़के ने कहा मैं जब छोटा था तब समंदर किनारे रहता था. फिर घर छूट गया लेकिन मेरे माता-पित

बिजली बिन सब सून

बिजली कटौती क्या है दिल्ली में पता नहीं चलता.क्योंकि कभी-कभी बिजली जाती है. मेरे गृह प्रदेश मध्य प्रदेश में ये पता नहीं चलता कि बिजली क्या है...क्योंकि वहां कटौती ही होती है बिजली नहीं....यही वो दुखड़ा है जिसने मुझे सबसे ज्यादा प्रेरित किया ब्लॉग बनाने के लिए.... कोई 2 महीने पुरानी बात है, मैं अपने घनिष्ठ मित्र रोहित यानी पप्पू कुमार और भावना की शादी में शामिल होने के लिए धार के सिंघाना गया. दिल्ली से इंदौर तक का सफर ठीक था. इंदौर में बिजली कटौती से सामना हुआ लेकिन जब तक वहां बिजली नहीं रहती उस समय तक अपन सोये रहते हैं..तो पता नहीं चला. बिजली कटौती कितनी विकराल है और क्या हालत है ये तो धार में ही पता चला. जैसे-तैसे साढ़े छह घंटे के सफर के बाद मैं सिंघाना पहुंचा...जगह-जगह रास्ते में भी शादियों के जुलूस मिले...मज़ा आ रहा था देखकर...लेकिन सिंघाना पहुंचा तो दंग रह गया. मैं पहुंचा तब तक मेहमान खाना खा चुके थे, रिसेप्शन खत्म होने को था. इन शॉर्ट मालवी में पत्तल-दूना उठाने को काम चल रियो थो. खैर जैसे-तैसे शुभकामनाएं दीं....अपनी पत्नी ऋचा को दिखाने के लिए और अपने जिगरी छतर सिंह को दिखाने

मेरी पहली पोस्ट

ये मेरी पहली पोस्ट है...काफी दिन से सोच रहा था अपना ब्लॉग बनाऊं...आज से शुरुआत करने की ठानी है.... उत्साहवर्धन करेंगे तो अच्छा लगेगा.