संदेश

2011 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्टीव को श्रद्धांजलि

स्टीव जॉब्स का ये बेहद मशहूर भाषण है जो उन्होंने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दिया था. बेहद प्रेरणादायी है. उम्मीद है आप लोगों को पसंद आएगा. स्टीव जॉब्स का मशहूर स्टेनफोर्ड स्पीच मैं आज यहां दुनिया की सबसे बढ़िया यूनिवर्सिटी में से एक से आपके दीक्षांत समारोह में आकर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैंने कभी कॉलेज से पढ़ाई पूरी नहीं की. सच कहूं तो आज ही मैं ग्रेजुएशन के सबसे करीब पहुंच पाया हूं. आज मैं आपको अपनी जिंदगी से तीन कहानियां सुनाना चाहता हूं. कोई बड़ी बातें नहीं, सिर्फ तीन कहानियां. पहली कहानी है बिखरी कड़ियों को जोड़ना. मैं रीड कॉलेज में सिर्फ छह महीने पढ़ा और अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दी थी. लेकिन इसके बाद भी कॉलेज छोड़ने के पहले 18 महीने तक मैं कॉलेज के आसपास ही रहा. आखिर मैंने पढ़ाई अधूरी क्यों छोड़ी? इस सबकी शुरुआत हुई मेरे जन्म से भी पहले. मेरी असली मां कॉलेज छात्रा थी, उनकी शादी नहीं हुई थी. और उन्होंने मुझे गोद देने की पेशकश की. उनकी बड़ी इच्छा थी कि जो मुझे गोद लें वो कॉलेज ग्रेजुएट हों. तो ये तय हो गया कि जब मेरा जन्म ह